महाराष्ट्र: जालना में बस ने दो लोगों को रौंदा, मौत

महाराष्ट्र: जालना में बस ने दो लोगों को रौंदा, मौत

महाराष्ट्र: जालना में बस ने दो लोगों को रौंदा, मौत
Modified Date: February 21, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: February 21, 2025 7:44 pm IST

जालना, 21 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड में शुक्रवार को एमएसआरटीसी बस से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे उसने अंबड स्टैंड पर खड़े यात्रियों को कुचल दिया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना में मुरलीधर काले (60) और खलीलुल्लाह शेख (70) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का ग्रामीण अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दुर्घटना यांत्रिक खामी के कारण हुई है या फिर मानवीय भूल के कारण हुई।’’

 ⁠

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में