ठाणे, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक ऐसे रैकेट के भंडाफोड़ का दावा किया है जो लोगों को उनकी महंगी कार को बेचने में मदद के नाम पर उनसे कथित तौर पर ठगी करते थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ निरीक्षक अनिल होनराव ने बताया कि आरोपी कमलेश जाधव और वसीम कुरैशी को इस सप्ताह की शुरुआत में ठाणे पुलिस की केंद्रीय अपराध इकाई (सीसीयू) ने दिसंबर 2019 में मानपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज मामले के संबंध में गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसने अपनी कार बेचने के लिए जाधव से संपर्क किया था, जिसने उन्हें मदद का वादा किया था। कुछ दिनों बाद जाधव ने 13 लाख रुपये में पनवेल के किसी व्यक्ति के पास बिना मालिक को बताए ही उनकी कार बेच दी।
जाधव को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने सहयोगी क़ुरैशी के साथ मिलकर इसी तरह 11 लोगों से धोखाधड़ी की। अधिकारी ने बताया, ‘‘ आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अब तक तीन कार जब्त की है, जिसे आरोपियों ने 71 लाख रुपये में बेचा था।’’
उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा इसी तरह बेची गई आठ और महंगी कारों को बरामद करने के लिए जांच जारी है।
भाषा स्नेहा शाहिद
शाहिद