महाराष्ट्र: आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार, 28 के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार, 28 के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार, 28 के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 13, 2022 10:17 pm IST

नागपुर (महाराष्ट्र), 13 अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान यहां कथित तौर पर सट्टा लगाने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और 28 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वाशिम के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों को 12 अप्रैल को मंगरुलपीर-कैवथल रोड पर एक स्थान से गिरफ्तार किया गया, जब वे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के मैच के लिए सट्टेबाजी कर रहे थे।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने छापे के दौरान छह मोबाइल फोन और एक ‘बुकी’ पुस्तिका जब्त की। पुस्तिका के आधार पर दोनों आरोपियों के 28 सहयोगियों की पहचान की गई।

 ⁠

विज्ञप्ति में सिंह के हवाले से कहा गया है, ‘‘इस मामले में जांच अधिकारी को सट्टेबाजी गिरोह के मुख्य लाभार्थियों का पता लगाने को कहा गया है।’’

भाषा

सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में