जालना (महाराष्ट्र), 11 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में तीन लोगों द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में एक ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय चालक के कुछ रिश्तेदारों पर गोलीबारी में शामिल होने का संदेह है और वित्तीय विवाद के कारण मंगलवार रात करीब 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई निवासी चालक मोहम्मद रिजवान ने नागेवाड़ी टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे एक भोजनालय में कबाड़ से लदा अपना ट्रक रोका था और इसी बीच वहां एक कार पहुंची।
उन्होंने बताया कि कार से तीन लोग बाहर निकले और उन्होंने कथित तौर पर चालक पर तीन गोलियां चलाईं और अपने वाहन में बैठकर भाग गए।
गोली चालक के हाथ और शरीर के ऊपरी हिस्से में लगी।
अधिकारी ने बताया कि चालक को उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
उपसंभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी ने बताया कि संदेह है कि हमलावर ट्रक चालक के रिश्तेदार थे।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चालक ने बेस्ट की बस को एक ‘साधन’ के तौर…
13 hours agoमहाराष्ट्र में डाले गए वोट और वीवीपैट के मिलान में…
13 hours ago