नागपुर/भंडारा, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जंगल में सोमवार को एक बाघिन मृत पाई गई, जिसके बाद पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय बाघिन का शव तुमसर वन रेंज के झांझरिया में कम्पार्टमेंट संख्या 74 में मिला।
उप वन संरक्षक राहुल गवई ने कहा, ‘‘बाघिन के शरीर पर जलने के निशान हैं। इससे पता चलता है कि अपराधी ने उसे जलाने की कोशिश की होगी, उसके अंग सुरक्षित हैं।’’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाघिन की मौत संभवतः बिजली के झटके से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि तुमसर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। तुमसर में पिछले कुछ दिनों में बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है। 30 दिसंबर को देवनारा-कुरमुडा गांव के पास एक उप-वयस्क बाघ मृत पाया गया था।’’
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत