पालघर, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में बुधवार देर रात एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी विस्फोट के कारण लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र