महाराष्ट्र: मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने को लेकर डांटने पर किशोरी घर छोड़कर चली गई

महाराष्ट्र: मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने को लेकर डांटने पर किशोरी घर छोड़कर चली गई

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 05:14 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 05:14 PM IST

ठाणे, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने को लेकर परिजनों के डांटने के बाद 15 वर्षीय एक लड़की घर छोड़कर चली गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

किशोरी सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे डोंबिवली इलाके के खोनी में अपना घर छोड़कर चली गई और वापस नहीं लौटी।

अधिकारी ने बताया कि मानपाडा पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में माता-पिता ने कहा कि मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने को लेकर उन्होंने उसे डांटा था जिसके बाद वह घर छोड़कर कहीं चली गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपहरण के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा