मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने 24 और 25 जनवरी की मध्य रात्रि से एमएसआरटीसी बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बृहस्पतिवार को एसटीए की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवाहक (ट्रांसपोर्टर) में से एक है, जिसके पास 15,000 बसों का बेड़ा है, जिससे प्रतिदिन 55 लाख लोग यात्रा करते हैं।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप