पानी में डूबे पुल, बंद हुई आवाजाही, पिछले 24 घंटे में औसतन 150 मिमी बारिश दर्ज |

पानी में डूबे पुल, बंद हुई आवाजाही, पिछले 24 घंटे में औसतन 150 मिमी बारिश दर्ज

महाराष्ट्र: पालघर में पुलों के जलमग्न होने के कारण कई सड़कों को किया गया बंद Maharashtra: Several roads were closed due to submergence of bridges in Palghar

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: July 15, 2022 2:16 pm IST

Maharashtra Rain Roads: पालघर (महाराष्ट्र), 15 जुलाई । महाराष्ट्र के पालघर जिले में नदियों के उफान पर होने और लगातार बारिश के कारण पुलों के जलमग्न होने के कारण कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रशासन के अनुसार, जिले में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में औसतन 149.88 मिमी बारिश हुई।

read more: 18 जुलाई से होटलों को चुकानी पड़ेगी भारी-भरकम राशि, ग्राहकों की जेब भी होगी ढीली, लागू हो रहा ये नियम

जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने पत्रकारों को बताया कि ‘जरी क्रीक ब्रिज’ जलमग्न हो गया है, जबकि तलासरी-उमरगांव रोड लोगों तथा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, रंशेत गांव में सुसारी नदी पुल पर पानी भरने की वजह से डबों, साये और उरसे की ओर जाने वाली सड़कें बंद हैं।

read more:  नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक को घर में घुस के मारा, अब एक्शन मोड में आए गृह मंत्री, दिया ये निर्देश

अधिकारी ने बताया कि जिले में सुबह साढ़े आठ बजे तक 149.38 मिमी बारिश हुई, जवाहर में सबसे अधिक 193.67 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस क्षेत्र में इस मौसम में अभी तक 1,195.06 मिमी बारिश हुई है।

जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि क्षेत्र में बारिश संबंधी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

 

 
Flowers