Maharashtra Rain Roads: पालघर (महाराष्ट्र), 15 जुलाई । महाराष्ट्र के पालघर जिले में नदियों के उफान पर होने और लगातार बारिश के कारण पुलों के जलमग्न होने के कारण कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रशासन के अनुसार, जिले में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में औसतन 149.88 मिमी बारिश हुई।
जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने पत्रकारों को बताया कि ‘जरी क्रीक ब्रिज’ जलमग्न हो गया है, जबकि तलासरी-उमरगांव रोड लोगों तथा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, रंशेत गांव में सुसारी नदी पुल पर पानी भरने की वजह से डबों, साये और उरसे की ओर जाने वाली सड़कें बंद हैं।
अधिकारी ने बताया कि जिले में सुबह साढ़े आठ बजे तक 149.38 मिमी बारिश हुई, जवाहर में सबसे अधिक 193.67 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस क्षेत्र में इस मौसम में अभी तक 1,195.06 मिमी बारिश हुई है।
जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि क्षेत्र में बारिश संबंधी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
प्रमोद महाजन के परिजन ने मंत्री धनंजय मुंडे पर जमीन…
12 hours agoसभी सांसद शरद पवार के साथ: अनिल देशमुख
13 hours ago