ठाणे, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक वित्तीय कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों की तलाश शुरू की है, जिन पर कंपनी के 8.90 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी टाउन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच आरोपियों ने कथित तौर पर निवेश के उद्देश्य से ग्राहकों से भुगतान एकत्र किया, लेकिन उसे कंपनी के खाते में जमा नहीं किया।
उन्होंने बताया कि जब उनसे कंपनी को पैसे लौटाने को कहा गया तो दोनों व्यक्ति फरार हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दो व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात और अन्य अपराधों के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा
मनीषा