महाराष्ट्र: वक्फ विधेयक के खिलाफ अनधिकृत प्रदर्शन के लिए एसडीपीआई सदस्यों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र: वक्फ विधेयक के खिलाफ अनधिकृत प्रदर्शन के लिए एसडीपीआई सदस्यों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र: वक्फ विधेयक के खिलाफ अनधिकृत प्रदर्शन के लिए एसडीपीआई सदस्यों पर मामला दर्ज
Modified Date: April 3, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: April 3, 2025 6:41 pm IST

ठाणे, तीन अप्रैल (भाषा) वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ठाणे जिले के मुंब्रा में अनधिकृत विरोध प्रदर्शन करने पर ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई)’ के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन बुधवार को हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा तथा अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।’’

 ⁠

वक्फ (संशोधन) विधेयक 12 घंटे से अधिक समय तक की चर्चा के बाद बृहस्पतिवार तड़के लोकसभा में पारित हो गया। लोकसभा ने इस विधेयक को 232 के मुकाबले 288 मतों के बहुमत से मंजूरी दी।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में