नासिक, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में पुलिस ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में वांछित आरोपी कृष्णा आंधले की तलाश शुरू कर दी है। नासिक शहर के एक वकील ने दावा किया कि उसने बुधवार को कृष्णा को मोटरसाइकिल पर देखा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे मोटरसाइकिल सवार का पता लगाने के लिए गंगापुर रोड इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं।
पुलिस तब हरकत में आई जब वकील गीतेश बनकर ने दावा किया कि उन्होंने सुबह करीब 9:15 बजे गंगापुर रोड स्थित सहदेव नगर स्थित एक मंदिर के पास आंधले को देखा था।
गीतेश बनकर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘ मैंने देखा कि दो लोग एक पेड़ के पास खड़े थे। उनमें से एक ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था और मास्क पहना हुआ था। जब उसने एक पल के लिए मास्क नीचे किया तो मुझे पता चला कि वह कृष्णा आंधले था। वह तुरंत मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से चला गया।’’
पिछले महीने भी नासिक में आंधले के देखे जाने की अपुष्ट खबरें सामने आई थीं।
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया और उन्हें यातनाएं देकर मार डाला गया।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सरपंच ने क्षेत्र में पनचक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने की कोशिश की थी।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश