नागपुर, 22 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक खेत पर अवैध रूप से लगाई गई बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से गांव के 32 वर्षीय सरपंच की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर भिवापुर तहसील के थुटनबोरी गांव में सुबह के समय हुई।
अधिकारी ने बताया कि थुटनबोरी के सरपंच विनोद नत्थूजी गुरपुड़े (32) यहां खेत में फसलों को जानवरों से बचाने के लिए लगाई गई तार की बाड़ के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में सुशील दिगंबर भूटे (42), गंगाधर महादेव सहारे (52) और तुलाराम धनविजय (48) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप