महाराष्ट्र: संभाजीराजे ने कराड पर लगे आरोपों को लेकर मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा

महाराष्ट्र: संभाजीराजे ने कराड पर लगे आरोपों को लेकर मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 07:52 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 07:52 PM IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) राज्यसभा के पूर्व सदस्य संभाजीराजे छत्रपति ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर आरोप लगाया कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार वाल्मिक कराड के साथ उनके गहरे संबंध हैं और ‘नैतिक आधार’ पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार मुंडे और कराड को बचा रही है। मुंडे के सहयोगी कराड ने जबरन वसूली के मामले में 31 दिसंबर को पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

मकोका के तहत मामला दर्ज कर कराड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख की नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।

संभाजीराजे ने पत्रकारों से कहा, “मुंडे बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। आरोपों के बावजूद वे मंत्री के पद पर क्यों बने हुए हैं।”

उन्होंने मुंडे को बचाने और कार्रवाई में देरी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रसे पार्टी (राकांपा) सरकार की भी आलोचना की।

संभाजीराजे ने पूछा, “अतीत में कई मुख्यमंत्रियों ने नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार की है और इस्तीफा दिया है। मुंडे ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं?”

संभाजीराजे ने कहा, “मुंडे का दावा है कि उनका कराड से कोई संबंध नहीं है लेकिन उन्होंने कराड को ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ जारी की है। इसके बावजूद मुंडे इस्तीफा देने से इनकार कर रहे हैं। जब पूरा देश इस हत्याकांड पर चर्चा कर रहा है, तो मुंडे को अपने मंत्री पद से इतना लगाव क्यों है?”

उन्होंने सवाल उठाया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंडे और कराड को क्यों बचा रहे हैं।

संभाजीराजे ने कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि सरकार कराड को बचा रही है। अगर मुंडे निर्दोष होते तो उन्हें संरक्षक मंत्री का पद दिया जाता। इसलिए सरकार की कार्रवाई स्पष्ट रूप से संदेह पैदा करती है।”

वहीं शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने देशमुख की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि बीड के लोगों ने हत्या के मामले पर गुस्सा जाहिर किया है और वे जानना चाहते हैं कि देशमुख को कब न्याय मिलेगा।

राज्य सरकार में पूर्व मंत्री ने पूछा, “हमने देखा (अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में) कि पुलिस ने 24 घंटे में एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्हें खुली छूट दी गई थी। लेकिन क्या गृह विभाग वाल्मिक कराड को बचाने की कोशिश कर रहा है। सरकार किसे बचाने की कोशिश कर रही है और ऐसा क्यों कर रही है?”

ठाकरे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भी पूछ रहे हैं कि देशमुख को न्याय कब मिलेगा।

उन्होंने कहा, “लेकिन अगर भाजपा कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिल रहा है तो सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है।”

भाषा

जितेंद्र पवनेश

पवनेश