महाराष्ट्र: रामराजे नाइक निंबालकर के भाई और फलटण से विधायक ने राकांपा (एसपी) का दामन थामा

महाराष्ट्र: रामराजे नाइक निंबालकर के भाई और फलटण से विधायक ने राकांपा (एसपी) का दामन थामा

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 08:16 PM IST

पुणे, 14 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता रामराजे नाइक निंबालकर के भाई संजीव राजे नाइक निंबालकर सोमवार को सतारा जिले के फलटण में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए।

संजीव राजे नाइक निंबालकर के साथ फलटण से राकांपा विधायक दीपक चव्हाण और उनके समर्थक भी शरद पवार की मौजूदगी में राकांपा (एसपी) में शामिल हुए।

शरद पवार ने कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हर्षवर्धन पाटिल को अपनी पार्टी में शामिल करते समय कहा था कि फलटण में भी इसी तरह का कार्यक्रम होने वाला है, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि रामराजे नाइक निंबालकर, अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा छोड़ने वाले हैं।

शरद पवार ने सोमवार को कहा कि भले ही रामराजे नाइक निंबालकर समारोह में मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका दिल राकांपा (एसपी) के साथ है।

राकांपा (एसपी) प्रमुख ने कहा, “उनकी मानसिक स्थिति देखिए। वह सत्तारूढ़ गठबंधन में खुश नहीं हैं।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप