महाराष्ट्र चुनाव: व्यवसायी पर हमले के लिए क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार पर मामला दर्ज |

महाराष्ट्र चुनाव: व्यवसायी पर हमले के लिए क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र चुनाव: व्यवसायी पर हमले के लिए क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : November 21, 2024/3:07 pm IST

ठाणे, 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान नवी मुंबई में एक व्यवसायी पर हमला किये जाने के बाद पुलिस ने एक क्षेत्रीय पार्टी के एक उम्मीदवार के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्राथमिकी के अनुसार, बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव के लिए ऐरोली सीट से महाराष्ट्र स्वराज्य पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले अंकुश कदम को आरोपी बनाया गया है ।

अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार और उसके 35 समर्थक बुधवार दोपहर नवी मुंबई के कोपरखैरणे इलाके में व्यवसायी के कार्यालय पहुंचे और कथित तौर पर उसे और वहां मौजूद एक अन्य लोगों से मारपीट की।

उन्होंने बताया कि हमले की वजह फिलहाल नहीं पता चल पाई है।

कोपरखैरणे पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया।

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत पर उम्मीदवार और 35 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 189 (1) (अवैध रूप से इकट्ठा होना), 190 (अवैध रूप से इकट्ठा प्रत्येक व्यक्ति द्वारा साझा उद्देश्य के लिए अपराध किया जाना) और 223 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा खारी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)