मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र निवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें बेहतर शहरी प्रशासन पर जोर देने के साथ ‘विकास का नासिक मॉडल’ लाने का वादा किया गया है।
घोषणापत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए जिला स्तर पर उद्योगों के विकेंद्रीकरण पर प्रकाश डाला गया है और स्थानीय उद्योगों को जनशक्ति प्रदान करने के लिए स्थानीय तकनीकी शिक्षा संस्थानों का प्रस्ताव है।
पार्टी ने उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक को कृषि निर्यात का केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव रखा है। मनसे छह साल (वर्ष 2012 से 2017 ) तक नासिक नगर निगम में सत्ता में रही थी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना राज्य विधानसभा चुनाव में 288 सीट में से केवल 125 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि किसी भी पार्टी या गठबंधन को चुनाव जीतने के लिए 145 सीट की जरूरत होती है।
भाषा संतोष माधव
माधव