महाराष्ट्र चुनाव: 660 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त

महाराष्ट्र चुनाव: 660 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त

महाराष्ट्र चुनाव: 660 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त
Modified Date: November 19, 2024 / 09:20 pm IST
Published Date: November 19, 2024 9:20 pm IST

मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लागू चुनाव आचार संहिता के दौरान कुल 660.16 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है जबकि ‘सी-विजिल ऐप’ के माध्यम से दर्ज 8,678 शिकायतों में से 8,668 का समाधान किया गया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर 18 नवंबर तक निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल ऐप’ के जरिए पूरे महाराष्ट्र में 8,678 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 8,668 शिकायतों का समाधान किया गया।

राज्य और केंद्र सरकार की प्रवर्तन एजेंसियों ने इसी अवधि के दौरान 660.16 करोड़ रुपये की अवैध वस्तुएं जब्त कीं।

 ⁠

सीईओ कार्यालय ने बताया कि जब्त की गई चीज़ों में नकदी, शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं शामिल हैं।

राज्य में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा।

राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिये कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा

नोमान अविनाश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में