मुंबई, 23 नवंबर (भाषा)नौकरशाह से नेता बने सिद्धार्थ खरात ने शनिवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के मेहकर से अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार को हराया।
खरात ने संजय रायमुलकर को 5,219 मतों से हराया। वह राज्य सरकार में संयुक्त सचिव पर पर तैनात थे लेकिन पिछले साल जुलाई में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (उबाठा) में शामिल हो गए थे।
खरात मूल रूप से बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा तालुका में स्थित सुदूर गांव ताड़शिवनी के निवासी हैं। उन्होंने छोटे से गांव से महाराष्ट्र के प्रशासन के केंद्र ‘मंत्रालय’ (राज्य सविचालय) तक की यात्रा की।
खरात ने अपने पूरे करियर में मंत्रालय में संभाग अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव तक कई पदों पर काम किया है। उन्होंने राज्य और केंद्र, दोनों में कई मंत्रियों के निजी सहायक और निजी सचिव के रूप में भी काम किया है।
खरात ने लगभग तीन दशक तक बतौर नौकरशाह काम किया। वह नौकरी छोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (उबाठा) में शामिल हो गए।
खरात ने कहा, ‘‘जनता के साथ मेरा जुड़ाव और मेरी ईमानदारी को जानने वाले मतदाताओं ने मेरी जीत में मदद की।’’ उनकी पत्नी सुवर्णा इस समय राज्य सरकार में संयुक्त सचिव पद पर तैनात हैं।
भाषा धीरज माधव
माधव