महाराष्ट्र चुनाव:सीट बंटवारे में गतिरोध खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने शरद पवार से की मुलाकात

महाराष्ट्र चुनाव:सीट बंटवारे में गतिरोध खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने शरद पवार से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 08:48 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 08:48 PM IST

मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगियों के बीच बातचीत बुधवार को भी जारी रही, जिसमें राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार गठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता बालासाहेब थोराट ने सीट आवंटन को लेकर एमवीए के घटक दलों के बीच मतभेदों को दूर करने के प्रयासों के तहत दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में पवार से मुलाकात की।

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है।

पटोले ने कहा कि चार से पांच विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर बातचीत अब भी जारी है और बुधवार को ही मामला सुलझ जाएगा।

वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘आज हमने सीट की अदला-बदली पर चर्चा की। हमारा हाईकमान पांच सीट (जिन पर दो या दो से अधिक दल दावा कर रहे हैं) पर फैसला करेगा। हम सीट-बंटवारे को योग्यता के आधार पर तय कर रहे हैं। आज ही हम एमवीए की वार्ता (सीट बंटवारे पर) को अंतिम रूप दे देंगे।’’

भाषा

शुभम नोमान संतोष

संतोष