महाराष्ट्र चुनाव : पालघर में अबतक 22 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और अन्य वस्तुएं जब्त

महाराष्ट्र चुनाव : पालघर में अबतक 22 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और अन्य वस्तुएं जब्त

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 04:41 PM IST

पालघर, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक पालघर जिले में कुल 22 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और अन्य सामग्री जब्त की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पालघर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी गोविंद बोडके ने बताया कि जब्त सामान में 16.14 करोड़ रुपये नकद, 2.46 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, 26.82 लाख रुपये की अनुमानित कीमत के मादक पदार्थ, लैपटॉप, साड़ियां और कुकर शामिल हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव प्रचार सोमवार पांच बजे समाप्त हो रहा है।

पालघर जिले के अंतर्गत छह विधानसभा सीट आती हैं जिनमें कुल 2,292,066 मतदाता पंजीकृत है जबकि 53 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा धीरज नोमान

नोमान