नागपुर, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में शेयर बाजार में नुकसान होने के बाद शनिवार को एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हवलदार विशाल तुमसरे (50) राज्य रिजर्व पुलिस बल में कुछ समय सेवा देने के बाद 2023 से ठाणे ग्रामीण पुलिस का हिस्सा था।
उन्होंने बताया कि तुमसरे ने हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन इलाके में पुलिस अधीक्षक के घर के बाहर गार्ड ड्यूटी के दौरान सुबह छह बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्ष पोद्दार ने तुरंत विशाल को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचाया। तुमसरे की हालत गंभीर है।’’
पोद्दार ने बताया कि गार्ड के प्रविष्टि रजिस्टर से मिले नोट में कहा गया है कि शेयर बाजार में नुकसान के कारण उसने यह कदम उठाया।
एसपी ने बताया कि हिंगना पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा
शुभम रवि कांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)