POLICE Bharti : 18,331 पद के लिए 11 लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन, अब ठप हुआ वेबसाइट

Maharashtra POLICE Bharti : नौ नवंबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और बुधवार आवेदन का आखिरी दिन था

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुंबई।  Maharashtra POLICE Bharti  : महाराष्ट्र पुलिस को राज्य रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल, वाहन चालकों और अन्य कर्मचारियों के 18,331 पदों पर भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह! महिला ने बनाया 4 बुजुर्गें के साथ शारीरिक संबंध, पांचवे के साथ कर दिया खौफनाक कांड, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के लिए सरकारी पोर्टल पर लॉग इन करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के मद्देनजर वेबसाइट के धीमा होने जैसे मुद्दे सामने आए लेकिन उन्हें ठीक कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :  भारत जोड़ो यात्रा में नेता करने लगे टिकट की दावेदारी! अभी से बना रहे माहौल, राहुल गांधी से मिलकर किया ये काम

Maharashtra POLICE Bharti  :  उन्होंने कहा कि नौकरी के इच्छुक कई उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म भरने के लिए देर रात तक वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा कि नौ नवंबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और बुधवार आवेदन का आखिरी दिन था।

यह भी पढ़ें : ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में महिला ने एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई, हिंदू एकता मंच का था कार्यक्रम, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, “सोमवार दोपहर तक हमें 10.74 लाख आवेदन मिले थे, लेकिन अब हम कह सकते हैं कि हमें 11 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।” अधिकारी ने कहा, “30 नवंबर आवेदन करने का आखिरी दिन है और ऐसा लगता है कि हमें और आवेदन मिलेंगे।”

और भी है बड़ी खबरें…