ठाणे, नौ जनवरी (भाषा) निवेशकों को धोखा देने के आरोप में एक कंपनी की 9.5 करोड़ रुपये की राशि जांच के तहत फ्रीज कर दी गई है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस कंपनी ने लोगों को अधिक मुनाफे का वादा कर आभूषण योजनाओं में निवेश करने का लालच दिया लेकिन बाद में वादा पूरा नहीं किया।
इस कंपनी की ठाणे और मुंबई में कई दुकानें हैं। अनियमितताओं के सामने आने के बाद सोमवार से कई दुकानें बंद हैं।
मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़ ने संवाददाताओं को बताया, “इस कंपनी के खिलाफ 76 निवेशकों से 1.70 करोड़ रुपये की ठगी करने के संबंध में नवघर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कंपनी के 1.77 करोड़ रुपये और 7.74 करोड़ रुपये वाले दो खातों को फ्रीज कर दिया गया है।”
अधिकारी ने बताया कि कंपनी और उसके कुछ कर्मचारियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 61(2) (आपराधिक साजिश) और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा