सोलापुर, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार ने ईवीएम पर संदेह जताने और मतपत्रों का उपयोग कर पुनर्मतदान कराने की मांग कर रहे सोलापुर जिले के मरकडवाड़ी गांव के लोगों के प्रति रविवार को अपना समर्थन जताया।
पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में गांव और आस-पास के इलाकों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ अनधिकृत तरीके से मतपत्रों का उपयोग कर पुनर्मतदान कराने की कथित तौर पर कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया।
पवार ने जयंत पाटिल सहित राकांपा-शरदचंद्र पवार के कई नेताओं के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की।
वरिष्ठ राजनेता ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं ग्रामीणों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आपने पूरे देश को सही दिशा दिखाई है। आप (ग्रामीण) ही थे जिन्होंने मतपत्रों का उपयोग कर चुनाव कराने के बारे में सोचा था।”
उन्होंने कहा, “हमने ईवीएम के बारे में कुछ आंकड़े एकत्र किये हैं। लोगों ने मतदान किया लेकिन अंत में परिणाम अप्रत्याशित थे। आपने इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाई और इस प्रक्रिया को बदलने की जरूरत है।”
पवार ने मतपत्रों का उपयोग कर दोबारा चुनाव कराने की मांग करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “पुलिस ग्रामीणों को उनके गांव में इकट्ठा होने से कैसे रोक सकती है? वे आपके (ग्रामीणों) खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज कर सकते हैं? ऐसी सभी शिकायतें एकत्र करें और उन्हें मुझे दें। मैं इस मुद्दे को मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रधानमंत्री और यहां तक कि भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाऊंगा।”
राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में मरकडवाड़ी के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम के जरिए गिने गए वोटों पर संदेह जताते हुए ग्रामीणों के एक समूह ने मतपत्रों से दोबारा चुनाव कराने पर जोर दिया था।
यह गांव मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां राकांपा-शरदचंद्र पवार के उम्मीदवार उत्तम जानकर ने भाजपा के राम सतपुते को 13,147 मतों से हराया था।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन