महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर बस के ट्रक को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत, 15 लोग घायल

महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर बस के ट्रक को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत, 15 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 02:57 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 02:57 PM IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक राजमार्ग पर बुधवार की सुबह तेज गति से जा रही निजी बस के एक ट्रक को टक्कर मार देने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारीने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दौंड इलाके में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर खड़की के पास सुबह साढ़े पांच बजे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही ‘लग्जरी’ बस ने पुणे की ओर जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि बस के केबिन में (चालक सीट के पास) बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें पुणे के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

भाषा यासिर मनीषा रंजन

रंजन