मुंबई: Maharashtra New CM Name Latest News महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो गया है। 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतने वाली महायुति गठबंधन नतीजों के 5 दिन बाद भी सीएम पद के किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है। हालांकि राज्यपाल ने अभी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में शिंदे को ही काम करने के लिए कहा है। इधर सीएम पद के लिए महायुति के नेताओं के बीच लगातार चर्चाओं और बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। वहीं, इस बीच सूत्रों के मुताबिक शिंदे की शिवसेना ने बड़ा दावा कर दिया है। शिवसेना के शीर्ष सूत्र ने कहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना से वादा किया गया था कि अगर महायुति को बहुमत मिलता है तो उसे सीएम पद दिया जाएगा।
Maharashtra New CM Name Latest News कई मीडिया रिपोर्ट्स में नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल है। नई सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी CM होंगे। शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजीत गुट) से एक-एक डिप्टी CM होंगे। अजित पवार NCP की ओर से और शिवसेना की ओर से शिंदे किसी विधायक का नाम आगे कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, CM पद से इस्तीफा देने और नई सरकार बनने के बाद एकनाथ खुद डिप्टी CM का पद नहीं लेंगे। वे पार्टी के ही किसी विधायक का नाम आगे बढ़ाएंगे। सरकार का एजेंडा तय करने के लिए तीनों दलों की एक कमेटी बनाई जा सकती है, जिसके मुखिया एकनाथ शिंदे को बनाया जा सकता है।
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, अगर बीजेपी हमारी मांग (शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की) पूरी करती है तो लोगों में अच्छा संदेश जाएगा। अगर शिंदे मुख्यमंत्री बनते हैं तो भविष्य के चुनाव हमारे लिए फायदेमंद साबित होंगे।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अड़ी हुई है और उसने ‘बिहार मॉडल’ से इनकार कर दिया है। दरअसल, महायुति में सहयोगी शिवसेना के कुछ नेताओं ने यह सुझाव दिया था कि महाराष्ट्र में भी एनडीए को बिहार की तरह शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन मुख्यमंत्री जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं।