महाराष्ट्र: नवी मुंबई के एक व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 58 लाख रुपये ठगे

महाराष्ट्र: नवी मुंबई के एक व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 58 लाख रुपये ठगे

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 11:40 AM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 11:40 AM IST

ठाणे, नौ दिसंबर (भाषा) साइबर ठगों ने ‘शेयर’ में निवेश करने का लालच देकर नवी मुंबई के 60 वर्षीय एक व्यक्ति से कथित तौर पर 58 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ धारा 336 (3) (जालसाजी), 318 (4) (छद्मवेश धारण करके धोखाधड़ी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि पेशे से ‘डिजाइन कंसल्टेंट’ शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने अक्टूबर में उनसे संपर्क किया और शेयर में निवेश करने पर आकर्षक धन वापसी की पेशकश की।

अधिकारी के अनुासर, जालसाजों ने यह भी दावा किया था कि वे एक राष्ट्रीयकृत बैंक की ‘शेयर ट्रेडिंग’ शाखा से संबद्ध हैं।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 16 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच 58 लाख रुपये गवाए।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके निवेश विवरण से पता चला कि उसके खाते में 5.12 करोड़ रुपये थे, लेकिन वह राशि नहीं निकाल सका और आरोपी ने कथित तौर पर उसे धन प्राप्त करने के लिए पहले 50.8 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा।

अधिकारी के अनुसार, जब आरोपी ने उससे रुपये की मांग जारी रखी तो शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने साइबर पुलिस से संपर्क किया।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा