ठाणे, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में ‘फ्लैट’ के खरीदार 48 वर्षीय एक चिकित्सक से एक महिला सहित तीन लोगों ने कथित तौर पर 70 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों ने चिकित्सक को कलंबोली के रोडपाली क्षेत्र में स्थित एक ‘फ्लैट’ दिखाया और उसे बेचने की मंशा जताई, जबकि यह ‘फ्लैट’ पहले ही किसी और को बेच दिया गया था।
कलंबोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने चिकित्सक से 70 लाख रुपये लेने के बाद भी ‘फ्लैट’ पर कब्जा नहीं दिया।
जब चिकित्सक ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियो ने टालमटोल किया।
अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे में तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
1 hour agoमहाराष्ट्र के चार शहरों में अवैध तौर पर रह रहे…
14 hours ago