ठाणे, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) ने छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘केंद्रीय विद्यालय नियंत्रण कक्ष’ की शुरुआत की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से नगर निगम के स्कूलों में सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की जाएगी।
यह कदम पिछले महीने जिले में बदलापुर क्षेत्र में एक स्कूल के शौचालय में एक व्यक्ति द्वारा चार वर्षीय दो बच्चियों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले के बाद उठाया गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पांच सितंबर को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए एमबीएमसी के ‘केंद्रीय विद्यालय नियंत्रण कक्ष’ का उद्घाटन किया।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र