महाराष्ट्र : एमएसईडीसीएल अधिकारी आठ हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

महाराष्ट्र : एमएसईडीसीएल अधिकारी आठ हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 11:11 AM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 11:11 AM IST

पालघर, 23 जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पालघर जिले के विक्रमगढ़ में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी सहायक अभियंता (श्रेणी-2) संदीप जवाहर विक्रमगढ़ में तैनात है।

पालघर एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक दयानंद गावड़े ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने पिता के नाम पर दो बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन किया था। स्थानीय ‘लाइनमैन’ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और स्वीकृति के लिए अपनी रिपोर्ट अनुभाग कार्यालय को भेज दी। लेकिन दो मीटर लगाने की स्वीकृति देने के लिए आरोपी इंजीनियर ने शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपये की मांग की।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जवाहर पर चंद्रपुर जिले में भी रिश्वतखोरी का मामला दर्ज है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा