ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 2008 में एक व्यक्ति को लूटने और उसकी हत्या का प्रयास करने के जुर्म में ठाणे की एक अदालत ने 46 वर्षीय एक रियल एस्टेट एजेंट को सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए. एस. भागवत ने 16 दिसंबर को फैसला सुनाया और इसकी प्रति सोमवार को उपलब्ध कराई गई।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी मोइन मोहम्मद अंसारी ठाणे जिले के भयंदर क्षेत्र के मीरागांव में शमिक इस्माइल चंद्रबंधे (तब उम्र 39 वर्ष) के आवास पर किराये के समझौते का नवीकरण कराने के बहाने गया था।
दरांती लेकर गए आरोपी ने लूट के इरादे से पीड़ित पर बेरहमी से हमला किया जिससे उसके सिर और कलाई पर कई चोटें आईं।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि अपनी जान को खतरे में महसूस करते हुए पीड़ित ने मृत होने का नाटक किया और फर्श पर पड़ा रहा।
हमले के बाद अंसारी ने पीड़ित का मोबाइल फोन तथा नौ हजार रुपये नकद चुरा लिए और उसे घर के अंदर बंद करके खुद भाग गया।
बाद में पीड़ित द्वारा मदद के लिए खिड़की से अवाज लगाए जाने पर पुलिस वहां पहुंची और उसे अस्पताल ले गई।
जांच के बाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त हथियार, चोरी की गई वस्तुएं तथा अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए।
सजा सुनाते समय अदालत ने अपराध की गंभीरता और आरोपी को कठोर सजा दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के खिलाफ मामले में ईडी…
2 hours agoमहाराष्ट्र : पत्नी की हत्या का आरोपी 33 साल बाद…
3 hours agoखबर महाराष्ट्र आग बहुमंजिला इमारत
5 hours ago