ठाणे, 17 जनवरी (भाषा) ठाणे की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने एक व्यक्ति को एक किशोरी के साथ बलात्कार करने का दोषी करार देते हुये उसे 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष ने इसकी जानकारी दी।
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गठित विशेष अदालत की न्यायाधीश रूबी यू मालवणकर ने 15 जनवरी के अपने आदेश में दोषी पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार दोषी और पीड़िता काशीमीरा इलाके में पड़ोसी थे। व्यक्ति विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं।
विशेष लोक अभियोजक वर्षा चंदाने ने अदालत को बताया कि दिसंबर 2014 में, व्यक्ति लड़की को यह कहकर अपने दोस्त के घर ले गया कि वह उसे एक नया मोबाइल फोन देगा और फिर उसने बच्ची से बलात्कार किया।
चंदाने ने कहा कि मुकदमे के दौरान पीड़िता समेत अभियोजन पक्ष के दस गवाहों ने गवाही दी।
न्यायाधीाश ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष ने व्यक्ति के खिलाफ लगाए गए आरोपों को संदेह से परे साबित कर दिया है।
भाषा रंजन वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सैफ स्वास्थ्य तीन
16 mins agoखबर महाराष्ट्र सैफ स्वास्थ्य दो
17 mins agoखबर महाराष्ट्र सैफ स्वास्थ्य
18 mins ago