महाराष्ट्र: बिटकॉइन में निवेश से मुनाफा कमाने के लालच में एक व्यक्ति ने 1.12 करोड़ रुपये गंवाए

महाराष्ट्र: बिटकॉइन में निवेश से मुनाफा कमाने के लालच में एक व्यक्ति ने 1.12 करोड़ रुपये गंवाए

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 10:02 PM IST

ठाणे, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में 57 वर्षीय एक व्यक्ति ने बिटकॉइन कारोबार में निवेश के लिए साइबर ठगों द्वारा दिए गए लालच में आकर 1.12 करोड़ रुपये गंवा दिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अप्रैल और जून के बीच सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया और उसे बिटकॉइन कारोबार में निवेश करने और अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। एक अधिकारी ने बताया कि लालच में आकर शिकायतकर्ता ने 1,12,62,871 रुपये का भुगतान किया।

पुलिस ने बताया कि जब मुनाफा नहीं मिला तो शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस ने एक व्हाट्सएप समूह के एडमिन और अन्य लोगों समेत उन बैंक खातों के धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें पैसे अंतरित किये गये थे।

भाषा खारी संतोष

संतोष