महाराष्ट्र के पालघर में चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

महाराष्ट्र के पालघर में चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 10:01 PM IST

पालघर, 26 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार सुबह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पेल्हार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 10 लोगों के एक समूह ने सुबह करीब 6.30 बजे नालासोपारा के वेलाई पाड़ा इलाके में विजय उर्फ ​​अभिषेक जोगिंदर सोनी को पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों को संदेह था कि विजय चोरी करने के इरादे से वहां घूम रहा है, इसलिए लोगों ने उसे लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

राहगीरों ने बाद में पुलिस को शव के बारे में सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना के सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

भाषा

रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज