पालघर, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मंदिर में कथित रूप से घुसकर एक मूर्ति, एक मुकुट और 15 हजार रुपये चुराने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चिंचनी के पिंपल नाका के पास स्थित समुद्री माता मंदिर में 27 और 28 फरवरी की मध्य रात्रि को चोरी हुई।
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि मंदिर से भगवान शिव की एक चांदी की मूर्ति, एक चांदी का मुकुट और 15 हजार रुपये चोरी हो गए।
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न सूचनाओं पर कार्य करने के बाद पुलिस ने कथित चोर का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चोर की पहचान नासिक जिले के सुभाष शीतलप्रसाद केवट के रूप में हुई है।
पाटिल ने कहा, ‘‘चोरी हुई सभी कीमती वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश