ठाणे (महाराष्ट्र), पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के धुले जिले में एक 38 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला के साथ कथित रूप से बार-बार बलात्कार करने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कोनगांव थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि आरोपी एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का अध्यक्ष है और उसे बृहस्पतिवार को धुले से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने धुले में दो महीने पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जहां वह पीड़िता से मिला था।
एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती की जो अपने पति से अलग हो चुकी थी। वह नेटवर्किंग का लालच देकर पीड़िता को मुंबई ले आया और उससे बलात्कार किया।
आरोपी कथित रूप से पीड़िता को ठाणे जिले के भिवंडी और कल्याण इलाकों में ले गया जहां उसने बार-बार उससे बलात्कार किया और पिछले दो महीने से उसे प्रताड़ित कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को बंदूक का भय दिखाकर धमकी भी दी।
अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने कोनगांव थाने में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश