महाराष्ट्र: चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 06:22 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 06:22 PM IST

ठाणे, 13 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने मीरा भायंदर इलाके में चोरी की कई वारदातों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है और उसके पास से 92,000 रुपये मूल्य के मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान पालघर जिले के नालासोपारा निवासी अब्दुल रहमान ताहिर बडू के रूप में हुई है।

मीरा रोड स्थित काशिगांव थाने के कर्मियों ने एक निवासी की शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की।

एक अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा कि आठ सितंबर को उसके घर में चोरी हुई और कई सामान चुरा लिए गए।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे पकड़ लिया। उन्होंने शिकायतकर्ता के दो मोबाइल फोन और उसकी नकदी बरामद की। इसके अलावा, चोरी किए गए 11 अन्य फोन भी बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 92,000 रुपये है।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश