महाराष्ट्र : एक व्यक्ति ने प्रेमिका की हत्या की, गिरफ्तार

महाराष्ट्र : एक व्यक्ति ने प्रेमिका की हत्या की, गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 06:16 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 06:16 PM IST

पालघर (महाराष्ट्र), 25 जून (भाषा) पालघर जिले के एक गांव में 32 वर्षीय विवाहिता की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का कथित तौर पर विवाहिता के साथ प्रेम संबंध था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी की पहचान शेखर कदम के तौर पर की गई है और उसे विरार के फूलपाडा में सोमवार को महिला की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतका के पति की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी जबकि आरोपी भी पिछले कई साल से पीड़िता के घर के पास ही अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहता था।’’

उन्होंने बताया कि समय के साथ आरोपी का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया जिससे महिला के पति को उसके चरित्र को लेकर शक पैदा हुआ। अधिकारी ने बताया कि महिला के पति ने उसे कदम से नहीं मिलने को कहा, जब इसकी जानकारी कदम को हुई तो उसने उसे धमकी दी।

पवार ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि उसकी पत्नी ने बताया था कि उसका आरोपी के साथ प्रेम संबंध है।

प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी सोमवार दोपहर महिला के घर गया और शाम तक वहीं रहा। इस दौरान उनकी बहस हुई और उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी।

भाषा धीरज खारी

खारी