महाराष्ट्र विधान परिषद ने नेता प्रतिपक्ष दानवे की निलंबन अवधि को घटाकर तीन दिन किया

महाराष्ट्र विधान परिषद ने नेता प्रतिपक्ष दानवे की निलंबन अवधि को घटाकर तीन दिन किया

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 03:46 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 03:46 PM IST

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की निलंबन अवधि को पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया है। अब दानवे शुक्रवार से सदन की कार्यवाही में भाग ले पाएंगे।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता दानवे को सोमवार शाम सदन में चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक प्रसाद लाड के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर मंगलवार को पांच दिनों के लिए विधान परिषद से निलंबित कर दिया गया था।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दानवे को निलंबित करने के फैसले को एकतरफा बताया और इसे पूर्व नियोजित साजिश करार दिया।

ठाकरे ने कहा कि अगर दानवे की टिप्पणी से महिलाओं को ठेस पहुंची है तो वह शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख होने के नाते माफी मांगते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने पूछा कि सदन के बाहर ऐसी टिप्पणी करने वाले भाजपा और शिवसेना नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?

शिवसेना (यूबीटी) विधायकों ने बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे से दानवे का निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया और कहा कि वह अपने शब्दों के लिए माफी मांगने को तैयार हैं।

दानवे ने बुधवार को गोरहे को लिखे पत्र में माफी मांगी।

महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बृहस्पतिवार को दानवे की माफी का हवाला देते हुए उनकी निलंबन अवधि को घटाकर तीन दिन करने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश