महाराष्ट्र : दिहाड़ी पर झगड़े को लेकर ठेकेदार की हत्या करने के आरोप में मजदूर गिरफ्तार

महाराष्ट्र : दिहाड़ी पर झगड़े को लेकर ठेकेदार की हत्या करने के आरोप में मजदूर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 08:58 AM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 08:58 AM IST

ठाणे, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ में 23 वर्षीय एक मजदूर को एक ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अंबरनाथ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक भगत ने बताया कि सलीम याकूब शेख ने ठेकेदार अब्दुल रहमान (52) की रविवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि शेख ने उसकी दिहाड़ी 1,000 रुपये से घटाकर 700 रुपये किए जाने को लेकर हुए झगड़े के बाद यह कदम उठाया।

भाषा

सिम्मी सुरभि

सुरभि