महाराष्ट्र बदलाव का इच्छुक, महाविकास आघाडी विकल्प देने के लिए काम कर रही है: शरद पवार |

महाराष्ट्र बदलाव का इच्छुक, महाविकास आघाडी विकल्प देने के लिए काम कर रही है: शरद पवार

महाराष्ट्र बदलाव का इच्छुक, महाविकास आघाडी विकल्प देने के लिए काम कर रही है: शरद पवार

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 01:39 PM IST, Published Date : November 7, 2024/1:39 pm IST

नागपुर, सात नवंबर (भाषा) राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाहते हैं और राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) उन्हें यह विकल्प प्रदान करने की दिशा में काम करेगी।

पवार ने देश में जाति जनगणना की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग का भी समर्थन किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में अपनी जनसभाओं से पहले नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।

पवार ने कहा, ‘हमें लगता है कि महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाहते हैं और हमें उन्हें विश्वास दिलाने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इसी दिशा में काम करते हुए मैं और मेरे सभी सहयोगी आज से पूरे महाराष्ट्र में लोगों से संपर्क कर रहे हैं।’

राहुल गांधी ने बुधवार को नागपुर की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि जाति आधारित जनगणना होगी और उनकी पार्टी आरक्षण की ‘50 प्रतिशत आरक्षण सीमा की दीवार’ को भी तोड़ेगी।

इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘मैं अपनी पार्टी का रुख बताना चाहता हूं। हम पिछले तीन वर्षों से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। जाति जनगणना कराई जानी चाहिए क्योंकि इससे देश के सामने वास्तविक तथ्य आएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जाति जनगणना से आरक्षण सीमा बढ़ाने पर निर्णय लेने में मदद मिलेगी। जनगणना पूरी होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके अलावा, अगर राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह होता है तो आरक्षण का प्रतिशत भी बढ़ाना होगा।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)