महाराष्ट्र: कल्याण अदालत ने नाबालिग से बलात्कार-हत्या के आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

महाराष्ट्र: कल्याण अदालत ने नाबालिग से बलात्कार-हत्या के आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 08:34 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 08:34 PM IST

ठाणे, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 12-वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार, यातना और फिर उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार दंपति को शनिवार को 18 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, विशाल गवली ने कथित तौर पर अपनी पत्नी साक्षी गवली की मदद से 23 दिसंबर को कल्याण के चक्की नाका इलाके से लड़की का अपहरण कर लिया था। गवली ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दंपति ने शव को कल्याण-पद्घा रोड पर बापगांव में फेंक दिया।

उसने बताया कि दंपति की दो दिन की पुलिस रिमांड शनिवार को समाप्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें कल्याण में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी.ए. पात्रावाले की अदालत में पेश किया गया।

विशाल गवली के वकील संजय धनके ने बताया कि पुलिस ने दंपति की तीन दिन की अतिरिक्त रिमांड देने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने उसका अनुरोध खारिज कर दिया।

अदालत में शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान पीड़िता के वकील नीरज कुमार और संजय मिश्रा ने मामले की जांच के लिए आरोपी विशाल गवली और साक्षी गवली की पुलिस रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन न्यायाधीश पात्रावाले ने याचिका खारिज कर दी और दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश