महाराष्ट्र सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए निगम का गठन करेगी

महाराष्ट्र सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए निगम का गठन करेगी

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 03:12 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 03:12 PM IST

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में पत्रकारों और घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले हॉकर के लिए दो अलग निगमों के गठन के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों निगम पत्रकारों और समाचार पत्र बेचने वाले हॉकर के कल्याण के लिए काम करेंगे।

राज्य सरकार फिलहाल मान्यता प्राप्त सेवानिवृत्त पत्रकारों को ‘सम्मान निधि’ (मासिक वित्तीय सहायता) प्रदान करती है और मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी मामलों में वित्तीय सहायता देती है।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश