पुणे, सात जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बीड जिले के एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग पर विचार करना चाहिए।
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था। उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने एक पनचक्की परियोजना संचालित करने वाली ऊर्जा कंपनी से धन उगाही के प्रयास को विफल करने का प्रयास किया था।
पुलिस ने अबतक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को भी घटना से संबंधित जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सुले ने बारामती में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आम लोगों में यह मांग और भावना है कि (मुंडे का) इस्तीफा लिया जाना चाहिए। राज्य सरकार को इस बारे में संवेदनशीलता से सोचना चाहिए। जब आदर्श घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर आरोप लगे थे, तो उन्होंने नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे दिया था।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को तय करना है कि क्या करना है।
सुले ने कहा कि यह घटना पिछले महीने से ही सुर्खियों में है।
उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम देशमुख की बेटी के आंसू देखने के बाद सरकार को कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, जो अपने पिता के लिए न्याय मांग रही है।’’
राकांपा (एसपी) सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘देशमुख के परिवार को मानवीय आधार पर न्याय मिलना चाहिए।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप