महाराष्ट्र सरकार ने दावोस यात्रा के लिए स्विस कंपनी को पूरा भुगतान नहीं किया: रोहित पवार

महाराष्ट्र सरकार ने दावोस यात्रा के लिए स्विस कंपनी को पूरा भुगतान नहीं किया: रोहित पवार

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 06:23 PM IST

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता रोहित पवार ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच के संबंध में एक आतिथ्य कंपनी को 1.58 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने में विफल रहने पर महाराष्ट्र सरकार को कानूनी नोटिस भेजा गया है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पवार ने दावा किया कि इस घटना ने विश्व आर्थिक मंच पर राज्य की छवि खराब कर दी है और निवेशकों को एक बुरा संदेश दिया है।

इस बीच, राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यात्रा का आयोजन करने वाले महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) ने कहा है कि कंपनी के दावे के विपरीत दावोस यात्रा के दौरान कोई अतिरिक्त खर्च नहीं किया गया था।

‘एक्स’ पर पवार द्वारा पोस्ट किए गए नोटिस के कुछ हिस्सों के अनुसार, कंपनी ‘एसकेएएच जीएमबीएच’ को महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल को खानपान और आतिथ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एमआईडीसी द्वारा नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दावोस गया था।

इसमें कहा गया है कि 1,58,64,625.90 रुपये का बकाया भुगतान किया जाना है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश