भूस्खलन प्रभावित लोगों को यहां की राज्य सरकार देगी घर, सीएम ने किया ऐलान

भूस्खलन प्रभावित लोगों को यहां की राज्य सरकार देगी घर:Maharashtra government will give houses to landslide affected people

  •  
  • Publish Date - July 28, 2023 / 03:39 PM IST,
    Updated On - July 28, 2023 / 04:00 PM IST

Maharashtra government will give houses to landslide affected people : मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि इरशालवाड़ी गांव में बाढ़ और भूस्खलन में बचे लोगों के पुनर्वास के लिए एक भूखंड की पहचान की गई है, जहां ‘सिडको’ उनके वास्ते स्थायी घरों का निर्माण करेगा। शिंदे ने बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए और वित्तीय सहायता की भी घोषणा की। रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में 19 जुलाई को हुए भूस्खलन में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी और 57 अन्य लापता हैं।

read more : Tikamgarh News : जिले में जोरशोर से चल रहा अवैध शराब का कारोबार, महिलाओं ने एसपी ऑफिस जाकर किया प्रदर्शन 

Maharashtra government will give houses to landslide affected people : सीएम शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि बाढ़ और भूस्खलन में बचे लोगों को फिलहाल ‘कंटेनर’ में रखा गया है और शहर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) उनके लिए स्थायी घर बनाएगा। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा, “कुछ लोग वैनिटी वैन में बैठकर इरशालवाड़ी में जीवित बचे लोगों से मिलने पहुंचे, जबकि मेरे जैसे लोग कीचड़ में चलकर गए। हम वे लोग हैं, जो जमीन पर काम करते हैं, घर से नहीं।

 

CM ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम करती है और राज्य के विकास के वास्ते केंद्र से धन मांगते समय अहंकार नहीं पालती है। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 5,000 रुपये की जगह 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जबकि छोटी दुकान वालों को 50,000 रुपये और टपरी वालों (सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वालों) को 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

read more : Bhopal News : कलियासोत डैम के पास मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस 

शिंदे ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को जून से अक्टूबर 2023 तक वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि श्रमिकों का ‘मानदेय’ 6,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है। CM ने कहा कि समय पर बकाया चुकाने वाले 14.5 लाख किसानों को 50-50 हजार रुपये दिए जा चुके हैं और अन्य 50,000 किसानों को भी यह राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार किसानों को एक रुपये में फसल बीमा उपलब्ध करा रही है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें