मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य में 19 फरवरी को शिव जयंती समारोह में 500 लोग शामिल हो सकते हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर यह समारोह मनाया जा रहा है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस सिलसिले में राज्य के गृह विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
बयान के अनुसार, ठाकरे ने लोगों से 17वीं सदी के मराठा शासक की जयंती जन-स्वास्थ्य से जुड़े नियमों का पालन करते हुए मनाने का अनुरोध किया।
भाषा
सुभाष दिलीप
दिलीप