पालघर, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के वाडा कस्बे में एक व्यावसायिक परिसर में आग लगने से चार दुकानें और एक गोदाम जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रविवार को सुबह हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
एक दुकान में सो रहे कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी गई और तत्काल वे बाहर निकल आए जिससे बड़ा हादसा टल गया। ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को भी एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग व्यावसायिक परिसर की एक दुकान में लगी और आस-पास के प्रतिष्ठानों तक फैल गई, जिससे एक होटल, कपड़े की एक दुकान और हार्डवेयर की एक दुकान भी जलकर खाक हो गई।’’
उन्होंने बताया कि पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)