पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) पुणे के समीप पिंपरी चिंचवाड़ नगरीय क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के अंतर्गत अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कुदलवाड़ी इलाके में एक कबाड़ गोदाम में सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल के करीब 20 वाहनों को आग बुझाने के लिए भेजा गया।’’
उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश